क्या एलिमेंटल नॉलेज के बिना ध्यान की स्टेज जानना संभव नहीं है?
क्या हैं त्रिगुण अथार्त तीन ELEMENT(FIRE,WATER,AIR) ?-
07 FACTS;-
1-प्रकृति त्रिगुणमयी हैं। हमारे त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश ... तीनो प्रकृति के तीन गुणों (FIRE,WATER,AIR) का प्रतिनिधित्व करते हैं।वे सी क्यूब हैं ;अथार्त CREATOR,CARING और CONCLUSIVE... ब्रह्मा...FIRE ELEMENT(रजोगुण/
पित्त); विष्णु ..WATER ELEMENT(तमस/कफ ) और महेश... AIR ELEMENT( सत्वगुण/वात)का प्रतिनिधित्व करते हैं।और वे तीनो हीं अर्धनारीश्वर हैं।
2-संसार में WATER-CONTENT 70% है अथार्त WATER-ELEMENT के 70% लोग है।AIR CONTENT 28 % है अथार्त AIR -ELEMENT के 28% लोग है।FIRE CONTENT 2% है अथार्त FIRE -ELEMENT के 2% लोग है।
3-इस तत्वज्ञान से ये सिद्ध होता है....
1-ब्रह्मा;- FIRE ELEMENT/ FUTURE/रजस ,
2-विष्णु;- WATER-ELEMENT/ PAST/तमस
3-महेश;- AIR ELEMENT /PRESENT /सत्वगुण का प्रतिनिधित्व करते हैं।
4-त्रिगुण ..जो वर्तमान में हैं, वही भविष्य में है,जो भविष्य में है, वही भूत में भी हैं।ये तीनों ही काल एक दूसरे के विरोधी हैं ,परन्तु आत्मतत्व स्वरुप से एक ही हैं।आकाश, वायु, अग्रि, जल और पृथ्वी, यह पंच महाभूत सारे ब्रह्माण्ड को तो बनाते ही हैं हमारे शरीर की भी रचना करते हैं। आकाश और पृथ्वी तो प्रत्येक प्राणी के आधारभूत तत्व हैं;जिसके असंतुलन से एक सामान्य व्यक्ति होना ही संभव नहीं हैं।इसके बाद मुख्य रूप से तीन गुण प्रत्येक व्यक्ति में हैं।दो गुणों से कोई भी व्यक्ति बन नहीं सकता।एक गुण के साथ किसी व्यक्ति के अस्तित्व की कोई संभावना नहीं है। उन तीनों का जोड़ ही आपको शरीर और मन देता है।जैसे बिना तीन रेखाओं के कोई त्रिकोण न बन सकेगा, वैसे ही बिना तीन गुणों के कोई व्यक्तित्व न बन सकेगा। उसमें एक भी गुण कम होगा, तो व्यक्तित्व बिखर जाएगा।
5-अगर कोई व्यक्ति कितना ही सत्व-प्रधान हो, तो सत्व-प्रधान का इतना ही अर्थ है कि सत्व प्रमुख है, बाकी दो गुण सत्व के नीचे छिप गए हैं, दब गए हैं। लेकिन वे दो गुण मौजूद हैं और उनकी छाया सत्वगुण पर पड़ती रहेगी।प्रधानता उनकी नहीं है, वे गौण हैं।मनुष्य में तीनों प्रकार के त्रिगुण / त्रिदोष होते हैं किन्तु दो प्रधान दोषों के आधार पर उन्हें द्विंदज मान लिया जाता है।आपमें कोई भी गुण प्रकट हो, तब भी दो मौजूद होते हैं।
6-त्रिगुण / त्रिदोष... के अलग-अलग संयोजन हमारे शरीर में वात पित्त और कफ के रूप में रहते हैं।इस प्रकार संसार में केवल 6 प्रकार के मनुष्य होते हैं...
6-1-WATER-FIRE(कफ-पित्त)
6-2-WATER- AIR,(कफ-वात)
6-3-AIR- FIRE(वात-पित्त)
6-4-AIR-WATER(वात-कफ)
6-5-FIRE-AIR( पित्त-वात),
6-6-FIRE-WATER(पित्त-कफ) 7-त्रिगुण/त्रिदोष मानव शरीर की उत्पत्ति के कारक भी हैं।असंतुलन की स्थिति में AIR CONTENT (वात) बढऩे से 80, FIRE CONTENT(पित्त ) से 40 और WATER-CONTENT(कफ )से 20 किस्म की बीमारियां हो सकती हैं।प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में उसकी प्रकृति के अनुसार निश्चित अनुपात में AIR/FIRE/WATER-CONTENT रहेगे। इनमें से एक की शरीर में प्रधानता उस व्यक्ति का प्रकृति तय करती है।
क्या हैं एलिमेंटल नॉलेज?-
21 FACTS;-
1-आपने भी चित्र में तीन बंदर की मूर्तियां देखी होंगी। एक बंदर आंख पर हाथ लगाए बैठा है, एक कान पर हाथ लगाए बैठा है, एक मुंह पर हाथ लगाए बैठा है। वास्तव में यह तीन बंदर तीन एलिमेंट का प्रतीक है। जो बंदर आंख बंद किए हुए हैं वह फायर एलिमेंट ;जो मुंह बंद किए हुए हैं। वह वाटर एलिमेंट और जो कान बंद किए हुए हैं वह एयर एलिमेंट हैं।तीनों एलिमेंट के अपने-अपने कार्य हैं।
2-जो भी थोड़ा सा मन को समझते हैं, वे समझते हैं कि आदमी का मन बंदर है।डार्विन तो बहुत बाद में समझा कि आदमी बंदर से ही पैदा हुआ है।लेकिन मन को समझने वाले सदा से ही जानते रहे हैं कि आदमी का मन बिलकुल बंदर है।आपने बंदर को उछलते -कूदते, बेचैन हालत में देखा होंगा। आपका मन पूरे वक्त उससे ज्यादा बेचैन हालत में, उससे ज्यादा उछलता कूदता है ।
3-अगर आपके मन का कोई इंतजाम हो सके और आपकी खोपड़ी में कुछ खिड़कियां बनाई जा सकें, और बाहर से लोग देखें तो बहुत हैरान हो जाएंगे
कि यह भीतर आदमी क्या कर रहा है!हम तो देखते थे कि पद्यासन लगाए शांत बैठा है, भीतर तो यह बड़ी यात्राएं कर रहा है, बड़ी छलांगें मार रहा है।और यह भीतर चल रहा है। यह भीतर आदमी का मन 'बंदर' है।
4-उन मूर्तियों के अर्थ की जो व्याख्या है वह आपके लिए उपयोगी होगी। समान्यतः व्याख्या है कि,जो यह बंदर कान पर हाथ लगाए बैठा है, तो अर्थ है कि बुरी बात मत सुनो। मुंह पर हाथ लगाए बैठा है, तो बुरी बात मत बोलो। आंख पर हाथ लगाए बैठा है,तो बुरी बात मत देखो। वह मत देखो जिसे देखने की कोई अनिवार्यता नहीं है।
5-लेकिन इससे गलत कोई व्याख्या नहीं हो सकती। क्योंकि जो आदमी बुरी बात मत देखो, ऐसा सोचकर आंख पर हाथ रखेगा, उसे पहले तो बुरी बात देखनी पड़ेगी। नहीं तो पता नहीं चलेगा कि यह बुरी बात हो रही है,
मत देखो।तो तब तक आपने देख ही ली।और बुरी बात की एक खराबी है कि आंख अगर थोड़ी देख ले और फिर आंख बंद की तो भीतर दिखाई पड़ती है।तब वह बहुत मुश्किल में पड़ जाएगा।
6-बुरी बात मत सुनो, सुन लोगे तभी पता चलेगा कि बुरी है। फिर कान बंद कर लेना, तो अब वह बाहर भी न जा सकेगी।अब वह भीतर घूमेगी।और यह तो बड़ी कमजोरी है कि बुरी बात सुनने से इतनी घबडाहट हो। अगर बुरी बात सुनने से आप बुरे हो जाते हैं, तो बिना सुने आप पक्के बुरे हैं। इस तरह बचाव न होगा।नहीं, यह मतलब नहीं है।
7-वास्तव में, हम कैसे अजीब काम कर रहे हैं। रास्ते पर चले जा रहे हैं, तो दंतमंजन का विज्ञापन है वह भी पढ़ रहे हैं, सिगरेट का विज्ञापन है वह भी पढ़ रहे हैं, साबुन का विज्ञापन है वह भी पढ़ रहे हैं। जैसे पढ़ाई—लिखाई आपकी इसीलिए हुई थी।सब पढ़े जा रहे हैं , खोपड़ी में कुछ भी कचरा डाला जा रहा है।
8-मतलब यह है, देखो ही मत, जब तक भीतर देखने की कोई जरूरत न हो जाए। सुनो ही मत, जब तक भीतर सुनना अनिवार्य न हो जाए। बोलो ही मत, जब तक भीतर बोलना लनिवार्य न हो। यह बाहर से संबंधित नहीं है।आप अपने इतने भी मालिक नहीं है कि ,अपनी आंख के भी कि कचरे को भीतर न जाने दें। अनिवार्य हो उसे देखें, तो आपकी आंख का जादू बढ़ जाएगा। देखने की दृष्टि बदल जाएगी। क्षमता और शक्ति आ जाएगी।
अनिवार्य हो उसे सुनें, तो आप सुन पाएंगे।जितना कम देख सकें,जितना कम सुनें, जितना कम बोलें, उतना ध्यान में गहराई आ जाएगी।
9-हमारे तीन शरीर है...स्थूल, सूक्ष्म, कारण।अपने एलिमेंट को जानना
अथार्त अपने स्थूल शरीर, अपने कॉन्शसनेस को जानना।इसके बाद
अपने एलिमेंट के आराध्य को जानना अथार्त अपने सबकॉन्शियस को, अपनी आत्मा को जानना।इसके बाद अपने आराध्य के आराध्य को जानना
अथार्त परमात्मा को जानना ,सुपरकॉन्शियस को जानना।उदाहरण के लिए
यदि आप वाटर एलिमेंट है ;तो सबसे पहले ध्यान में आपको फीलिंग/अनुभूतियां होंगी क्योकि यह आपका एलिमेंट है।
10-इसके बाद वाटर एलिमेंट का आराध्य है ; फायर एलिमेंट।तो आपको दृश्य आने लगेंगे।फायर एलिमेंट का आराध्य है...एयर एलिमेंट।तो ध्यान
में,सबसे अंत में आपको साउंड आने लगेगा।अर्थात आप अपने सुपरकॉन्शियस, परमात्मा से जुड़ जाएंगे।तो सबसे पहले स्वयं को जाने। फिर अपनी आत्मा को जाने! और इसके बाद परमात्मा को जाने।यदि आप
फायर एलिमेंट है;तो पहले ध्यान में दृश्य आएंगे।फायर एलिमेंट का आराध्य है...एयर एलिमेंट।तो आपको साउंड सुनाई पड़ेंगे।एयर एलिमेंट का आराध्य है वाटर एलिमेंट! तो अंत में आपको अनुभूतियां होंगी।
11-इसी प्रकार यदि आप एयर एलिमेंट है तो ध्यान में सबसे पहले साउंड
आएगा।क्योकि यह आपका एलिमेंट है।इसके बाद एयर एलिमेंट का आराध्य है...वाटर एलिमेंट ; तो आपको अनुभूतियां होंगी।और वाटर एलिमेंट का आराध्य है....फायर एलिमेंट।तो अंत में आपको दृश्य आने शुरु होंगे।दृश्य, साउंड और फिलिंग्स...ध्यान में यह तीनों चलते रहते हैं।परंतु
आपका फोकस एक चीज में नहीं होता है।तो पहले आप अपने एलिमेंट का काम करें ; फिर अपने एलिमेंट के आराध्य का।इसके बाद आराध्य के आराध्य का।इस प्रकार से हमें अपने तीनों एलिमेंट के 33% पूर्ण करने
है।तब एक परसेंट में वह सातवां एलिमेंट आता है;जिसकी कोई व्याख्या नहीं की जा सकती।
12-हमारी फिजिकल बॉडी ही सिनेमा हॉल की स्क्रीन है।चाहे कितने भी
करोड़ों की पिक्चर हो;लेकिन उसका डिस्प्ले सफेद स्क्रीन में ही होता है।
इस प्रकार सफेद स्क्रीन है हमारी कॉन्शसनेस और हमारी फिजिकल/ स्थूल बॉडी।डिस्प्ले होने वाली फिल्म है हमारी सबकॉन्शसनेस,सूक्ष्म शरीर/ सटल बॉडी।और फिल्म का डायरेक्टर
है..सुपरकॉन्शसनेस ,कारण शरीर।जब तक हमारी कॉन्शसनेस स्टेट सही/
फिट नहीं है।तब तक सबकॉन्शसनेस सफेद स्क्रीन पर डिस्प्ले नहीं हो सकती।और सुपरकॉन्शसनेस तो बिल्कुल ही नहीं हो सकती।तो सबसे पहले हमें अपनी कॉन्शसनेस सही करनी है।अथार्त अपने इष्ट की साधना करनी है।
13-जब हमारी कॉशसनेस सही हो जाए।तब अपने इष्ट के आराध्य की साधना करनी है।अथार्त आत्मा का ज्ञान करना है;आत्मज्ञानी बनना है।
और जब सबकॉन्शसनेस का भी ज्ञान हो जाए;तब अपने आराध्य के आराध्य की साधना करनी है।अथार्त परमात्मा का ज्ञान करना है; ब्रह्मज्ञानी बनना है।ध्यान में जब हमारी कॉन्शसनेस सही होती है।तो यह पहली स्टेज
है;तब जो अंदर होता है वह बाहर दिखने लगता है;यह दूसरी स्टेज है।यह डिस्प्ले भी हमारी फिजिकल बॉडी में होता है।तब हम अपने एलिमेंट में खड़े हो जाते हैं।इसके बाद जब हम सबकॉन्शसनेस का ज्ञान करते हैं ;तो यह तीसरी स्टेज है।और तब अपनी हम आत्मा में खड़े हो जाते हैं..चौथी स्टेज।यह डिस्प्ले भी हमारी फिजिकल बॉडी में ही होता है।
14-पांचवी स्टेज है..जब हम अपनी सुपरकॉन्शियस का ज्ञान करते हैं और हम ब्रह्मज्ञानी बन जाते हैं ...छठी स्टेज।तो पहला स्टेप है अपनी कॉन्शसनेस में खड़े होना/ अपने एलिमेंट में खड़े होना। दूसरा स्टेप है आत्मज्ञानी होना।तीसरा स्टेप है ब्रह्मज्ञानी होना।और सभी डिस्प्ले हमारी कॉन्शसनेस में ही दिखते है। यहां पर हम सभी एलिमेंट के हिसाब से लिखेंगे कि उसकी कॉन्शसनेस सबकॉन्शसनेस और सुपरकॉन्शसनेस क्या है? साथ में हम पंचप्राण और चक्रों के एलिमेंट के बारे में भी जानेंगे...
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
सात प्रकार के शरीर>>>सात चक्र>>>पांच प्राण>>>चक्रों के एलिमेंट
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
1-स्थूल शरीर-फिजिकलबॉडी>>मूलाधार चक्र>> अपान>>वाटर-फायर एलिमेंट
2-सूक्ष्म/भाव /आकाश शरीर- इथरिकबॉडी>>स्वाधिष्ठान चक्र>>व्यान>>वाटर-एयर एलिमेंट
3-कारण शरीर-एस्ट्रल बॉडी>>>मणिपुर चक्र>>> समान>>>फायर-वाटर एलिमेंट
4-मानस शरीर-मेन्टल बॉडी>>>अनाहत चक्र>>>प्राण>>>फायर-एयर एलिमेंट
5-आत्मिक शरीर-स्प्रिचुअल बॉडी>>>विशुद्ध चक्र>>>उदान>>>एयर-वाटर एलिमेंट
6-ब्रह्म शरीर -कॉस्मिक बॉडी>>>आज्ञा चक्र>>>.......>>>एयर-फायर एलिमेंट
7-निर्वाण शरीर-बॉडीलेस बॉडी>>>सहस्त्रार चक्र.......>>>बियॉन्ड एलिमेंट
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
तीन एलिमेंट >>>उनके इष्ट >>> इष्ट के आराध्य>>> आराध्य के आराध्य
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
1-एयर एलिमेंट;-
भगवान महेश/माता सरस्वती>>>भगवान विष्णु/माता काली>>>माता लक्ष्मी/माता कामाख्या
2-फायर एलिमेंट;-
माता लक्ष्मी/माता कामाख्या>>>भगवान विष्णु/माता काली/ हनुमान>>>भगवान महेश/माता सरस्वती
3-वाटर एलिमेंट;-
भगवान विष्णु/माता काली/ हनुमान>>>माता लक्ष्मी/माता कामाख्या>>>भगवान महेश/माता सरस्वती
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
15-इस दुनिया में ईश्वर सभी प्राणियों में एलिमेंट के रूप में विद्यमान है।
हर प्राणी में एलिमेंट के छह प्रकार विद्यमान है;परंतु एक एलिमेंट का डोमिनेन्स है।ईश्वर को प्रत्यक्ष रूप से देखना बहुत कठिन है।परंतु आप न केवल अपने परिवार में बल्कि इस पूरे संसार में उसे प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं।एयर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति के लिए उसकी कॉशसनेस ही जीवात्मा है।वाटर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसके लिए आत्मा अथार्त सबकॉन्शियसनेस है;और फायर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसके लिए
सुपरकॉन्शियसनेस अथार्त परमात्मा है।
16-इसी प्रकार वाटर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति के लिए वाटर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसकी जीवात्मा अथार्त कॉन्शसनेस है।फायर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसकी आत्मा है।और एयर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसका परमात्मा है।इसी प्रकार से एयर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति के लिए एयर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसकी कॉन्शसनेस है।फायर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसकी आत्मा है।और वाटर एलिमेंट डोमिनेटेड व्यक्ति उसके लिए परमात्मा है।
17-जब हमारा अपनी कॉन्शसनेस के डोमिनेटेड एलिमेंट व्यक्ति से व्यवहार अच्छा हो जाता है।तब हम संसार की Known चीजें के बारे में जान जाते हैं।जब हमारा व्यवहार हमारी आत्मा के डोमिनेटेड एलिमेंट व्यक्ति से व्यवहार सिद्ध हो जाता है ;तब हम Unknown चीजों , इस संसार के रहस्य के बारे में जान जाते हैं और जब हमारा व्यवहार परमात्मा के डोमिनेटेड एलिमेंट व्यक्ति से व्यवहार सिद्ध हो जाता है ;तब हम इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड/Whole Cosmos के बारे में जान जाते हैं। ''नोन, अननोन और होल'';जीवात्मा, आत्मा और परमात्मा।
18-वास्तव में,जब हम अपने कॉन्शसनेस के इष्ट की सिद्धि करते हैं तो संसार में भी हमें हमारी कॉशसनेस को बढ़ाने वाले व्यक्ति से सिद्धि हो जाती है।जब हम अपने कॉशसनेस को सिद्ध कर लें ;तब अपनी आत्मा को जानने का प्रयास करें।इसके लिए हमें अपने आत्मा वाले एलिमेंट के इष्ट से सिद्धि करनी होगी और जब वह सिद्धि तब होगी ;तब संसार में हमें हमारी सबकॉशसनेस को बढ़ाने वाले व्यक्ति से भी सिद्धि हो जाती है और हम आत्मज्ञानी बन जाते हैं।तब हमें परमात्मा वाले इष्ट की सिद्धि करनी चाहिए।जब वह सिद्धि होगी ;तब हमें संसार में भी कोई परमात्मा के एलिमेंट वाला व्यक्ति मिल जाएगा ;जो हमें ब्रह्मज्ञानी बना देगा।
19-इस प्रकार जब हम तीनों सर्किल को पूरा कर लेते हैं तो संसार के सर्किल से बाहर हो जाते हैं।इसके बाद हमारा जन्म हमारी इच्छा के अनुसार होता है ;हम मुक्त हो जाते हैं ।लेकिन जब तक हमारा यह सर्किल नहीं पूरा होता;तब तक हमें बार-बार बंधकर/ चैन्ड होकर आना पड़ता है। यह चेन है;इस चेन को पूरा करने पर ही हम सर्किल को पार कर पाते हैं। इसके बिना ना हम स्वयं में खड़े हो पाते हैं, ना आत्मज्ञानी बन पाते हैं और ना ही ब्रह्मज्ञानी बन पाते हैं।इष्ट की सिद्धि ही हमें संसार में उन प्राणियों से मुलाकात कराती है ;जो हमारे सर्किल को पूरा कर देते हैं।
20-तो सबसे पहले अपनी कॉन्शसनेस को सिद्ध करने वाला व्यक्ति
समाज में सम्मानित ही होगा।इसके बाद ही उसे आत्मज्ञानी बनने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि आत्मा और परमात्मा दोनों ही कॉन्शसनेस की स्क्रीन पर ही डिस्प्ले होते हैं। ईश्वर ने यह संसार बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया हैं ;परंतु हमने इसे बदसूरत बना दिया। एलिमेंटल नॉलेज के द्वारा हम पुनः इस संसार को खूबसूरत बना सकते हैं।हमारे परिवार में ही कोई हमारी कॉशसनेस है ,तो कोई हमारी सबकॉशसनेस और कोई सुपरकॉशसनेस।
21-परंतु हम उन्हें पहचान ही नहीं पाते और ईश्वर की भक्ति करते रहते हैं। यदि हम एलिमेंट्स में ईश्वर को नहीं देख पाए तो फिर कहां देख पाएंगे, जरूरत है इस ज्ञान को संरक्षित करने की ...एक नई दुनिया बनाने की।
हम अपनी कॉन्शसनेस,सबकॉन्शसनेस और सुपरकॉन्शसनेस के बिना अधूरे हैं। तीनों के बिना हम पूर्ण नहीं हो सकते; सर्किल को पार नहीं कर सकते।और यह सब हमें अपने परिवार, अपने मित्रों के साथ ;इसी संसार में मिलेगा ;क्योकि ईश्वर एलिमेंट्स के रूप में प्रत्यक्ष विद्यमान है।
....SHIVOHAM....