अंगारक दोष
02 FACTS;-
1-अंगारक दोष राहु-मंगल की युति से बनता है .राहु और मंगल की युति कुंडली में अंगारक योग बनाती है जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है यानी किसी भी भाव में मंगल और राहु एक साथ बैठे हो उसे बहुत ही सावधानी के साथ जीवन जीना चाहिए."सावधानी हटी दुर्घटना घटी" यह कहावत उस व्यक्ति के जीवन में बहुत ही सटीक बैठती है अन्यथा स्थिति कब विस्फोटक हो जाए पता नहीं चलता.कुंडली में सेनापति के पद पर विराजमान मंगल एक बहुत बड़ा योद्धा भी होता है जो कि जीवन में प्रबंधन की व्यवस्था करता है जीवन मंगल से ही मंगलमय होता है मंगल आपका शरीर है मंगल नसों में बहता हुआ खून है.यह आपका व्यक्तित्व है इसके साथ यदि राहु भी बैठा हो तो ऐसे व्यक्ति में क्रोध की अधिकता हो जाती है ऐसा जातक बात-बात पर झगड़ा करता है और उसे कभी अपनी गलती का एहसास तक नहीं होता कोई पश्चाताप नहीं होता हर झगड़े के बाद खुद को ही सही साबित करने में लग जाता है.राहु केवल सिर है वह भी असुर का सिर बहुत से ज्योतिषियों द्वारा राहु का प्रचार सही से नहीं किया गया है राहु बहुत चतुर है.राहु बारूद के समान विस्फोटक है तथा मंगल अग्नि है दोनों की युति होने पर अंगारक योग बनता है राहु अग्नि का अनियंत्रित रूप है मंगल चिंगारी, राहु विस्फोटक दोनों का मिलन यानी अनियंत्रित विस्फोट अग्नि यानी ऊर्जा लेकिन यह है ऊर्जा अनियंत्रित होती है राहु किसी भी चीज को अचानक विस्तार देने वाला होता है. जैसे भठ्ठी में यदि बारूद डाल दिया जाए तो यह विस्फोट के साथ अनियंत्रित हो जाता है यानी मंगल की ऊर्जा को गलत दिशा में लगवाने का काम राहु द्वारा किया जाता है अग्नि और बारूद बहुत ही कीमती चीजें हैं प्रबल ऊर्जा के स्रोत हैं.
2-यदि इस उर्जा को अच्छे कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सके जो की राहु करने नहीं देता यदि इस उर्जा को नियंत्रित करके जीवन के विकास में लगाया जाए तो इस ऊर्जा से आप शत्रु विजेता के साथ-साथ विश्व विजेता भी बन सकते हैं.जैसे परमाणु का उपयोग विध्वंसक कार्यों के लिए भी किया जा सकता है तथा इसे नियंत्रित करके बिजली भी बनाई जा सकती है वैसे ही मंगल की इस अग्नि रुपी ऊर्जा को नियंत्रित करके सृजनात्मक कार्यों में प्रयोग भी किया जा सकता है.इसलिए जिनकी कुंडली में राहु मंगल साथ में है उनको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो निम्न है-
1-ऐसे जातक को वाहन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए ओवरस्पीड से वाहन चलाने से बचना चाहिए वाहन में कंपनी द्वारा फिट की हुई सीएनजी किट आदि का प्रयोग करना चाहिए.
2-ऐसे जातक को अपने पास या अपने घर में कोई भी हथियार आदि नहीं रखना चाहिए. आवेश में आकर ऐसा व्यक्ति कोई भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.घर में बिजली आदि उपकरणों के खराब होने पर उन्हें स्वयं ठीक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इलेक्ट्रीशियन की मदद 3-लेनी चाहिए.
4-मंगल राहु की युति वाले जातक को हमेशा क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए नशे का प्रयोग कभी ना करे
...SHIVOHAM....
Comentários