top of page

Recent Posts

Archive

Tags

किस दिन बाल धोने चाहिए और नाखून काटने चाहिए ?

  • Writer: Chida nanda
    Chida nanda
  • Jan 12, 2023
  • 5 min read

Updated: Apr 13, 2023


हिंदू धर्म में नाखून काटने, बाल धोने जैसे कार्यों को करने के लिए कुछ शुभ-अशुभ दिन बताए गए हैं. कुंवारी लड़कियों और सुहागन महिलाओं के लिए बाल धोने के शुभ दिन अलग-अलग बताए हैं. ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इन नियमों से जो महिला अपने बाल धोती है, उनके सौंदर्य में बढ़ोतरी तो होती ही है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी सुधरती है. इसके विपरीत, यदि गलत दिन में बाल धोया जाए, तो जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है.मान्यता है कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन सुहागिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. इन दिनों में बाल धोना महिलाओं और उनके परिवार के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता हैं .कुछ जगहों पर सोमवार को भी बाल धोना वर्जित माना जाता है. इससे घर के लोगों की उन्‍नति पर बुरा असर पड़ता है. सप्‍ताह के इन दिनों को छोड़ दें तो इसके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा और एकादशी के दिन भी महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. यदि वे एकादशी का व्रत रखती हैं, तब तो इस दिन बाल बिल्‍कुल नहीं धोने चाहिए. चन्द्रमा हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करता है. इससे व्रत रखने में कठिनाई आती है. लिहाजा सुहागिन महिलाओं को व्रत रखने से एक दिन पहले बाल धोना चाहिए. सुहागिन महिलाओं के लिए बाल धोने के लिए सप्‍ताह में शुक्रवार और रविवार के दिन सबसे अच्‍छे हैं. शुक्रवार के दिन बाल धोना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. ऐसा मानते हैं कि शुक्रवार के दिन बाल धोने से माता लक्ष्मी और शुक्र देव की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा, पैसे मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.

किस दिन बाल धोने से कैसा होता है असर;-

02 FACTS;-

1-सोमवार :-

हिंदू धर्म शास्त्रों में माना गया है कि सुहागन महिलाओं को सोमवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. ऐसा करने से सुहागन महिलाओं के परिवार की उन्नति में रुकावट आ सकती है. कुंवारी लड़कियां इस दिन बाल धो सकती हैं. अगर किसी कारणवश सोमवार के दिन बाल धोने पड़ें तो आप बालों में कच्चा दूध लगाकर अथवा पलाश के फूलों को हाथों से मसल कर अपने बालों में लगा लें. फिर बाल धो लें.

2-मंगलवार :-

धर्म शास्त्रों के मुताबिक, मंगलवार के दिन भी सुहागन महिलाओं को सिर धोने की मनाही होती है. माना जाता है मंगलवार के दिन सुहागन महिलाओं द्वारा बाल धोने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इसके अलावा, कुंवारी लड़कियों को भी मंगलवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए.यदि किसी कारणवश मंगलवार के दिन बाल धोना पड़े तो आंवले के रस या आंवले के चूर्ण का पेस्ट बनाकर उससे बाल धोएं.

3-बुधवार :-

बुधवार के दिन सुहागन महिलाओं, कुमारी कन्याओं और पुरुषों के बाल धोने के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि इस दिन सिर धोने से घर में धन और समृद्धि बढ़ती है. साथ ही व्यापार में वृद्धि भी होती है.यदि बुधवार के दिन बाल धोना पड़े तो पहले तुलसी के पत्‍तों का पेस्‍ट बालों में लगा लें, फिर बाल धोएं. वरना छोटे भाई-बहन को दोष लगता है, या उनके जीवन में समस्‍याएं आती हैं.

4-गुरुवार :-

शास्त्रों में गुरु ग्रह को जीव कहा गया है . जीव मतलब जीवन. जीवन मतलब आयु.गुरुवार को नेल कटिंग और शेविंग करना आदि गुरु ग्रह को कमजोर करता है और जिससे जीवन शक्ति काफ़ी दुष्प्रभावित होती है.सिर धोना, भारी कपड़े धोना, बाल कटवाना तथा शेविंग करवाना, शरीर के बालों को साफ करना, फेशियल करना, नाखून काटना, घर से मकड़ी के जाले साफ करना, घर के उन कोनों की सफाई करना जिन कोनों की रोज सफाई नहीं की जा सकती हो या पोंछा लगाना ये सभी काम गुरुवार को करना धन हानि का संकेत हैं. तरक्की को कम करने का संकेत हैं।गुरुवार धर्म का दिन होता है तथा ब्रह्मांड में स्थित नौ ग्रहों में से गुरु वजन में सबसे भारी ग्रह है.यही कारण है कि इस दिन हर वो काम जिससे कि शरीर या घर में हल्कापन आता हो ..ऐसे कामों को करने से मना किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से गुरु ग्रह हल्का होता है .यानी कि गुरु के प्रभाव में आने वाले कारक तत्वों का प्रभाव हल्का हो जाता है। गुरु धर्म व शिक्षा का कारक ग्रह है.गुरु ग्रह को कमजोर करने से शिक्षा में असफलता मिलती है.साथ ही धार्मिक कार्यों में झुकाव कम होता चला जाता है.शास्त्रों में गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने से इसलिए मनाही की गई है. क्योंकि महिलाओं की जन्मकुंडली में बृहस्पति पति का कारक होता है. साथ ही बृहस्पति ही संतान का कारक होता है.इस प्रकार अकेला बृहस्पति ग्रह संतान और पति दोनों के जीवन को बहुत प्रभावित करता है।बृहस्पतिवार को सिर धोना बृहस्पति को कमजोर बनाता है जिससे कि बृहस्पति के शुभ प्रभाव में कमी होती है।मान्यता है इस दिन बाल धोने से उम्र कम होती है. आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है और धन हानि के योग भी बनते हैं.यदि मजबूरी में गुरुवार के दिन बाल धोना पड़े तो दोष से बचने के लिए बेसन में थोड़ी हल्दी मिलाकर बाल धो लें.

5-शनिवार :-

हिंदू धर्म में शनिवार के दिन बाल धोना किसी के लिए भी शुभ नहीं बताया गया. खासतौर पर इस दिन सुहागन महिलाओं को सिर नहीं धोना चाहिए. मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से शनिदेव नाराज होते हैं.

नाखून काटने के लिए कुछ शुभ-अशुभ दिन ;-

गलत समय और दिन में नाखून काटने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. नाखून काटने के लिए सही दिन और समय का होना बेहद जरूरी है. इसका ध्यान न रखकर अगर नाखून काटते हैं तो जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने के लिए सही समय और दिन के बारे में बताया गया है.

इन दिन न काटे नाखून ;-

शनिवार को नाखून काटने से आयु कम होती है और घर में गरीबी आती है. मंगलवार को नाखून काटने से भाईयों से मनमुटाव होता है. साहस और पराक्रम कम होता है. इसके साथ ही खून से संबंधित बीमारियां होने की आशंका रहती है. वहीं, गुरुवार को नाखून काटने से शिक्षा, ज्ञान में कमी आती है और पेट संबंधी बीमारियों होने की आशंका रहती है.

सही समय और दिन;-

इन 3 दिन को छोड़कर अन्य किसी भी दिन नाखून काटे जा सकते हैं. नाखून हमेशा नहाने के बाद ही काटने चाहिए. नहाने के बाद नाखून मुलायम हो जाते हैं, जिससे ये आसानी से कट जाते हैं. नाखून काटने के बाद अच्‍छी तरह हाथ धो लेने चाहिए.

रात में नाखून काटना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं होता है. रात में नाखून काटने से देर तक पानी के संपर्क में न आने के कारण नाखून सख्‍त हो जाते हैं. वहीं ज्‍योतिष के मुताबिक रात में नाखून काटने से नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ जाती है जो कई तरह से नुकसान करवाती है. साथ ही शाम और रात का समय धन की देवी मां लक्ष्‍मी के आगमन का होता है. इस समय नाखून काटने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और दरिद्रता छा जाती है।


....SHIVOHAM...

ree

 
 
 

Comments


Single post: Blog_Single_Post_Widget
bottom of page