top of page

Recent Posts

Archive

Tags

साधना रहस्य- नंबर गणित/मनोकामना पूर्ति/क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय..।


साधना रहस्य- नंबर गणित-शिवलिंग को देखते हुए 11,12,8,2 का जप ;-

02 FACTS;- 1-चाहे कितना भी धनवान हो लेकिन हालात का सामना सभी को निश्चित ही करना पड़ता है ।जीवन में अगर आपको धन की आवश्यकता पड़ती है तो निश्चित ही इस क्रिया को करने से स्वयं माता लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और सुख शांति प्राप्त होती है।भगवान शिव ब्रह्मांड के गुरु हैं और इस विधि से भगवान शिव की कृपा हो जाए तो ऐसे व्यक्ति को कभी भी कोई भी नहीं हरा सकता है । हर एक चीज का अपना ही एक गणित होता है और यह गणित अगर बिगड़ जाए तो जीवन में परेशानी आती है जैसे कि ओम नमः शिवाय को पंचाक्षरी मंत्र बोला जाता है।इसी प्रकार हर एक चीज का गणित होता है तो इस क्रिया को करने के लिए बस आपको गणित का ही इस्तेमाल करना है। बल्कि तंत्र में ऐसा कहा जाता है कि हर एक चीज के पीछे कुछ ना कुछ गणित अवश्य ही मौजूद रहता है। यानी कि कोई भी चीज इस संसार में बेकार में फालतू में बिना कारण नहीं होती है। हर एक चीज के पीछे कुछ ना कुछ घटित होता है। जैसे ग्रहों के पीछे नवग्रह होते हैं। सूर्य चंद्रमा है, मंगल है। सभी की अपनी एक अलग ही खास नंबर है -जैसे सूर्य का नंबर एक है। चंद्र का नंबर दो है। जैसे कि अगर आपके जीवन में ऐसे हालात बनते हैं कि नौकरी आपको नहीं मिल पा रही है या फिर आप पर कर्ज हैं ,व्यवसाय भी नहीं चलता है और कहीं से भी कहीं भी कोई भी आपकी मदद नहीं करता है ।तो इस क्रिया से चमत्कारी लाभ मिलते हैं।आपको केवल इतना करना है कि किसी भी भगवान शिव के मंदिर में जाना है।आपको शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मन ही मन 11, 12,8, 2 का जप करना है।11 अंक प्रसन्नता का प्रतीक है।इसी प्रकार 12 अंक भगवान सूर्य का प्रतीक है।तो ध्यान दे ...11, 12, 8 और 2।

2-आठ अंक ध्यान आकर्षित करने का अंक बताया जाता है।यही माता लक्ष्मी का भी अंक है। 2 अंक जो है, यह अश्विनी कुमार को आकर्षित करता है जो कि उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने वाले बहुत सारे लोगों के जीवन में परेशानी स्वास्थ्य जुड़ी हुई भी होती है जिसके कारण उन्हें धन हानि होती है।बस इसी प्रकार आपको कम से कम 15 मिनट तक शिवलिंग को देखते हुए जप करना है। इस बात का भी ध्यान रखें कि जब आप शिवलिंग पर जप शुरू करेंगे तो इस क्रिया को करने से पहले शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाना है और उसके बाद भी यानी कि जब समापन हो जाएगा तो उसके बाद भी एक लोटा जल चढ़ाकर आपको अपने घर आ जाना है। बस इसी प्रकार लगातार अगर आप 11 दिन तक करते हैं।तो आपके जीवन में कितनी भी आवश्यकता ही क्यों ना हो। वह निश्चित ही आपको कहीं ना कहीं से प्राप्त होता ही है।यह आश्चर्यजनक चमत्कारी क्रिया है। इस क्रिया को पकड़ते ही उसी दिन से आप खुद ही देखेंगे कि आपके अंदर कितना बदलाव आ जाएगा क्योंकि मन में कुछ नंबर आने से सीधा प्रभाव शुरू हो जाता है।

//////////////////////////////

मनोकामना पूर्ति;-

03 FACTS;-

1-अगर आपकी कोई खास मनोकामना है कि आप चाहते हैं कि धन प्राप्ति के अवसर आपको प्राप्त हो ,सभी ब्लॉकेज आपके जीवन से हट जाए तो आपको तीन अलग-अलग क्रियाएं करनी है।पहले मनोकामना पूर्ति के लिए आपको केवल इतना करना है कि आपकी एक मुट्ठी में जितने चावल आते हैं, इस बात का आप को ध्यान रखना है कि जो चावल घर में खाते हैं। उनका प्रयोग आपको नहीं करना है।जिस पर कवर लगा हुआ होता है, उन्हीं चावलों का इस्तेमाल आपको करना है।रोज मात्र एक मुट्ठी में जितने चावल आपके आते हैं, अपने घर से मुट्ठी भर कर लेकर जाना है और मंदिर में जाकर भगवान शिव के शिवलिंग पर एक खोलना है और लगातार 41 दिन अगर आप ऐसा करते हैं तो बहुत जल्दी इस प्रयोग को करने से संपूर्ण मनोकामनाएं पूरी होती हैं, लेकिन 41 करने से भगवान की कुछ शक्तियां प्राप्त होती है। उनके विशेष कृपा प्राप्त होती है। यह एक खास क्रिया है ......हमें केवल बीच रास्ते में किसी से भी बात नहीं करनी है। एक हाथ में एक लोटा जल आपको ले लेना है और इसे आपको शिवलिंग पर चढ़ाना है। एक मुट्ठी चावल चढ़ाकर आप जल चढ़ा दे।

2-जो कोई भगवान शिव का भक्त होता है। अपने आप में ही सौभाग्यशाली होता है और उसमें जरूरी कुछ अच्छे कार्य किए होते हैं। तभी भगवान शिव की ओर आकर्षित होता है।जो अपने जीवन में शत्रु से परेशान हैं तो सो रहे हैं तो सोते समय उन्हें अपने शत्रुओं का ध्यान अवश्य ही आता है। और जो लोग बीमारी से परेशान हैं उन्हें अपनी बीमारी के बारे में सोचने की आदत सी पड़ जाती है। इसी प्रकार जो कर्ज से परेशान हैं ;वे कर्ज से मुक्ति के उपाय के बारे में सोचते हैं। जिस व्यक्ति के जीवन में जो भी समस्याएं होती है या फिर मनोकामना पूरी हो तो बस रात को सोने से पहले उसके बारे में सोचते सोचते सो जाते हैं तो जब भी आप अपनी चिंताओं के बारे में सोचते हैं तो साथ ही साथ आपको इस मंत्र का जाप करना संजीवनी मंत्र है। सांसारिक जीवन के सुखों की प्राप्ति कराता है और हर मनोकामना पूर्ण करता है। यह मंत्र इस प्रकार है...''ओम हौम जूम सह नमः शिवाय'' ।लेकिन रात के समय इस मंत्र का जाप सोने से पहले किया जाए।यह मंत्र हर प्रकार के मनोकामना की पूर्ति कराते है ।मंत्र को प्रयोग करने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि आप अपने बेड पर लेट जाते हैं तो बेड पर लेटे लेटे। दोनों आंखों को बंद करके अपने थर्ड आई के बीच में ध्यान लगाते हुए इस मंत्र का उच्चारण जब तक करना है जब तक को नींद नहीं आ जाती है। रात को सोने से पहले कुछ ऐसे नियम है जो जीवन को बदलने वाले हैं जो हर प्रकार के सुख की प्राप्ति कराते हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। इस बात का ध्यान रखें कि जब आप इस मंत्र का जाप करेंगे तो उसमें बैकग्राउंड में आपकी मनोकामना मन ही मन चलती रहनी चाहिए । यह प्रयोग की विधि है कि जब तक आपको नींद नहीं आ जाती है इस मंत्र का उच्चारण करना है और मन ही मन आपको अपनी मनोकामना को भी और चलते रहना है। बस इसी प्रकार यह प्रयोग किया जाता है। काफी बार तो ऐसा होता है छोटी मनोकामना एक-दो दिन में ही पूरी हो जाती हैं। लेकिन अगर आपकी मनोकामना बड़ी है तो आप बिल्कुल 11 दिन तक इसी प्रकार करते रहे ।आपको तब तक इस प्रयोग को करना है जब तक आपकी मनोकामना पूर्ण नहीं हो जाती है।

3-हाथ में बहुत ही ज्यादा विशेष शक्तियां मौजूद रहती है बल्कि जो लोग रेकी के , एनर्जी हीलिंग के बारे में जानते हैं। वह केवल हाथ का इस्तेमाल करते हुए सामने वाले को रेकी करते हैं क्योंकि इंसान के शरीर में संपूर्ण सात चक्र उसके हाथ में विराजमान होते हैं । इसलिए ऐसा भी कहा जाता है कि सुबह उठते ही आपको अपने हाथों को देखना चाहिए क्योंकि हाथों के दर्शन करने से संपूर्ण देवी देवताओं के दर्शन आपने कर लिए ।जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो आपको उस समय आंखें बंद करके अपने दोनों हाथ कुछ देर के लिए शिवलिंग पर रख देना चाहिए और इस क्रिया को खास ब्रह्म मुहूर्त पर करने से व्यक्ति धनवान तो बनता ही है बल्कि ज्ञानवान भी बन जाता है। यह भी बता दें कि जो व्यक्ति धनवान होता है तो उसके धन को तो छीना जा सकता है, लेकिन जो व्यक्ति ज्ञानवान है तो उसके ज्ञान को किसी भी प्रकार से नहीं छीना जा सकता है।ज्ञान सबसे बड़ी संपत्ति है और सुख है। इसके बल पर इंसान कुछ भी प्राप्त कर सकता है और ब्रह्म मुहूर्त में रावण रोज इसी क्रिया को करके ज्ञानवान बना ।जो ब्रह्म मुहूर्त का समय होता है उस समय पृथ्वी और ब्रह्मांड में कुछ खास कनेक्शन होता है जिसमें शक्तियों का संचार होता है। यानी कि इस प्रकार से कहा जा सकता है कि स्वयं पृथ्वी इस बीच के मुहूर्त में ही ब्रह्मांड से शक्तियों को प्राप्त करती हैं ।तो अगर शिवलिंग पर ही हाथ रखकर इस प्रकार ब्रह्मांड की शक्तियों को ग्रहण किया जाए और रोज किया जाए तो फिर कोई भी मनोकामना उस व्यक्ति के लिए नहीं होती है जो उसकी पूरी ना हो।ब्रह्म मुहूर्त में ऐसे हाथ रखते हुए ध्यान करते हुए ओम नमः शिवाय का जाप करने से आप खुद ही इस चमत्कार को देखेंगे कि आपको ऐसा अद्भुत प्रतीत होगा कि कुछ ना कुछ शक्ति आपको निश्चित ही प्राप्त हो रही है।जब आप खुद इसको करके देखेंगे तोआपको पता चलेगा कि यह कितनी सरल सी क्रिया है, लेकिन इसमें कितना गुप्त ज्ञान छुपा हुआ है।

क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय

इस संसार में धन का बहुत प्रमुख स्थान है। कई बार अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के कारण, व्यापार - कारोबार को बढ़ाने के लिए अथवा नासमझी में ही हम कर्ज ले लेते है, जिसकी अदायगी समय पर नहीं हो पाती है। कई बार कर्ज समय पर ना चूका पाने के कारण उस पर इतना अधिक ब्याज बढ़ जाता है, कई उसे चुकाने के लिए व्यक्ति की नींद हराम हो जाती है, बढ़ते कर्ज का असर पूरे परिवार पर पड़ता है। पूरे परिवार को अपनी आवश्यकताओं से समझौता करना पड़ता है ।

जानिए प्राचीन मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार कर्ज से छुटकारा पाने के उपाय , जिसको करने से कर्ज लेने वाले को निश्चय ही लाभ मिलेगा।

जानिए क़र्ज़ से छुटकारा पाने के उपाय | कर्ज उतारने के उपाय

1. मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं।


2. घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चडता है,करजो से छुटकारा मिलता है | और दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है |


3. कर्जे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।


4. बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।


5. क़र्ज़ से छुटकारा पाने के लिए सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करें इसे अति शीघ्र सफलता मिलती है।


6. हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|


7. ५ गुलाब के फूल, १ चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में २१ बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा ७ सोमवार को करें।


8. कर्जा लेने वाला व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी में स्फुटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड की स्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसे शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है ।


9. शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काल धागा लेकर उसे एक नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें, पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेगे और आप के ऊपर शीघ्र ही कर्ज का भार कम होने लगेगा ।

....SHIVOHAM.....


Comentários


Single post: Blog_Single_Post_Widget
bottom of page